मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। 17 सितंबर से दानापुर-जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस (26302) का परिचालन शुरू हो चुका है, लेकिन दो दिन में इस ट्रेन से 200 यात्रियों ने भी सफर नहीं किया। यह ट्रेन गुरुवार को 17 मिनट की देरी से शाम 7:07 बजे पर यहां पहुंची। वापसी में गुरुवार को इस ट्रेन (26301) का जोगबनी से परिचालन हुआ। यह ट्रेन पहले ही दिन मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 52 मिनट की देरी से पहुंची। सुबह नौ बजे के बदले 9:52 बजे पर आयी। तीन मिनट अतिरिक्त रुकी भी। सुबह 10 बजे हाजीपुर के लिए रवाना हुई। इन दोनों ट्रेनों में मुजफ्फरपुर से एक भी टिकट की बुकिंग नहीं हुई। कारण अधिक किराया माना जा रहा है। एक टिकट के दाम पर इंटरसिटी से चार लोग करेंगे यात्रा : 13211 से दानापुर जा रहे अररिया के मो. अफताब आलम, नदीम अफरोग, नरपतगंज के मंगल यादव, सुंदर य...