अलीगढ़, दिसम्बर 15 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सर्दियों के पहले कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार को प्रभावित कर दिया है। रविवार को दिल्ली हावड़ा रूट पर चलने वाली ट्रेनें चार घंटे तक लेट हो रही है। दिल्ली से चलकर अलीगढ़ आने वाली पैसेंजर ट्रेनें भी दो तीन घंटे की देरी से पहुंची। रविवार को संबलपुर से जम्मू तवी को जाने वाली जम्मू मेल 30 मिनट की देरी से अलीगढ़ पहुंची। दिल्ली से चलकर वाया अलीगढ़ टूंडला को जाने वाली टीडीए पैसेंजर 3:36 घंटे की देरी से अलीगढ़ पहुंची। जोगबनी से चलकर आनंद विहार को जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस 1:14 घंटे की देरी से अलीगढ़ आई। अमृसर से कटिहार को जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस 15 मिनट की देरी से आई। कामख्या से चलकर आनंद विहार को जाने वाले कामख्या एक्सप्रेस 2:11 घंटे की देरी आई। लखनऊ से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली स्वर्ण शताब्दी...