नई दिल्ली, नवम्बर 30 -- नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता मध्य एवं नई दिल्ली में मौजूद रिज क्षेत्र को जल्द ही सरकार द्वारा वन क्षेत्र घोषित कर दिया जाएगा। इसे लेकर हाल ही में वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बैठक की गई है। इसमें तय किया गया कि वन क्षेत्र घोषित किए जाने से पूर्व लगभग 7700 हेक्टेयर की इस भूमि की सरहदबंदी (डिमार्केशन) की जाए। इस जगह को वन क्षेत्र घोषित करने की प्रक्रिया लगभग 28 साल पहले शुरु की गई थी। लेकिन आज तक इसकी प्रक्रिया को पूरा नहीं किया जा सका।जानकारी के अनुसार दिल्ली में मौजूद वन को संरक्षित करने के लिए ऐसे क्षेत्रों को वन क्षेत्र घोषित किया जा रहा है। हाल ही में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दक्षिण दिल्ली के एक बड़े हिस्से को वन क्षेत्र घोषित किया है। वहीं अन्य हिस्सों को भी वन क्षेत्र घोषित करने के लिए तेजी दिखाई जा रह...