सोनभद्र, नवम्बर 7 -- सोनभद्र, संवाददाता। राष्ट्रवाद के अग्रदूत बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय के वर्ष 1875 में रचित राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् के 150वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वंदे मातरम् के सामूहिक गायन का आयोजन किया गया। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के स्वदेशी का संकल्प कार्यक्रम का लखनऊ से सीधा प्रसारण देखा और सुना गया। इस दौरान जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कहा कि आज गर्व का दिन है कि हम सब लोग एकत्र होकर राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् ने देश को एकता, अखंडता के सूत्र में बांधने का कार्य किया है। आजादी की लड़ाई में हमारे वीर सपूतों को याद करने का आज शुभ अवसर है। वंदे मातरम् गीत ने हमारे देश की आजादी में स्वतंत्रता दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई है हमारे देश के वीरों ने राष्ट्रीय गीत को पढ़कर, ...