सीतामढ़ी, नवम्बर 8 -- सीतामढ़ी। 'वंदे मातरम्' के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जिलेभर में सामूहिक गायन कार्यक्रम आयोजित हुई। शिक्षा विभाग के गाइडलाइन पर सभी विद्यालयों और कार्यालयों में देशभक्ति के माहौल में कार्यक्रम आयोजित हुई। मुख्य आयोजन बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय, सीतामढ़ी में हुआ। जिसकी अध्यक्षता डीईओ राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने की। इस अवसर पर एसएसए डीपीओ प्रियदर्शी सौरभ, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा आयुष कुमार, डीपीओ स्थापना मनीष कुमार, संभाग प्रभारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं समेत बड़ी संख्या में छात्र- छात्राए मौजूद थे। डीईओ त्रिपाठी ने कहा कि 'वंदे मातरम्' केवल गीत नहीं, यह हमारी आज़ादी की आत्मा और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है। उन्होंने बताया विभागीय आदेश के आलोक में शुक्रवार को जिले के सभी विद्यालयों में सामूहिक गायन सुनिश्चि...