लखीसराय, नवम्बर 8 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोला दरियापुर में शुक्रवार को राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक विशेष चेतना सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर राष्ट्रभक्ति के स्वर से गूंज उठा। छात्र-छात्राओं ने संपूर्ण वंदेमातरम का सामूहिक गान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधान शिक्षक पीयूष कुमार झा ने की। उन्होंने कहा कि वंदेमातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत की राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक गौरव का अमर प्रतीक है। उन्होंने बताया कि बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय ने इसे अपने उपन्यास आनंदमठ में स्थान दिया था। संस्कृत और बांग्ला के मेल से रचित यह गीत भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की प्रेरणा बन गया। श्री झा ने बताया कि वंदेमातरम में कुल पांच श्ल...