आजमगढ़, नवम्बर 5 -- आजमगढ़, संवाददाता। राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम की 150वीं वर्षगांठ पर चार चरणों में होने वाले कार्यक्रम के तहत पहला चरण सात नवंबर से शुरू होगा। इस दौरान स्कूल-कालेजों में वंदेमातरम गायन होगा। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बेसिक, माध्यमिक शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि सात नवंबर को स्कूलों में सामूहिक रूप से सुबह दस बजे 'वंदे मातरम्' के गायन के साथ ही इसके ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व से विद्यार्थियों को अवगत कराया जाए। साथ ही राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण भी कराया जाए। वंदे मातरम थीम पर आधारित 'देशभक्ति' की फिल्मों का प्रदर्शन किया जाए। स्कूलों में रैली, प्रभात फेरी, मार्च पास्ट के आयोजन किए जाएं। देशभक्ति पर आधारित रंगोली, प्रतियोगिताएं, निबंध लेखन, काव्य पाठ, वाद-विवाद एवं भाषण प्रतियोगिताओं...