उन्नाव, नवम्बर 18 -- नवाबगंज (उन्नाव), संवाददाता। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को नारी योजना (नर्चरिंग एआई रेवोल्यूशन फॉर इंक्लूजन-वूमेन इन टेक) का शुभारंभ किया। वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर उन्होंने कहा कि यह केवल एक गीत नहीं बल्कि राष्ट्र की चेतना का उद्गार है। यह संघर्ष का संगीत और स्वाधीनता का शंखनाद है। इसके प्रत्येक शब्द में मातृभूमि की सुगंध और हर पंक्ति में बलिदानियों की स्मृतियां हैं। राज्यपाल ने कहा कि एआई संचालित नवाचार जैसे दूरदर्शी आयोजन में उपस्थित होना हर्ष का विषय है। यह प्रशंसनीय है कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने एक अहम कदम बढ़ाते हुए प्रदेश की पावन धरा पर अपना विस्तार किया। इससे प्रदेश की बेटियों को तकनीक, स्टार्टअप, शोध, स्वास्थ्य, वेलनेस और आत्मनिर्भरता के नए अवसर मिलेंगे। यह योजना भविष...