बस्ती, मई 24 -- बस्ती। गोरखपुर-लखनऊ रेलमार्ग पर बभनान के पास अंडरपास में फ्री कास्ट बॉक्स व स्लैब डालने के लिए 6 बजे से रात 12 बजे तक लिए गए ब्लॉक के कारण शुक्रवार को विभिन्न स्टेशनों पर वंदे भारत समेत दर्जनों ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर तीन से चार घंटे तक खड़ी रहीं। यात्री दूध-पानी-भोजन के लिए परेशान हुए। ट्रेन रुकने का उचित कारण पता न चलने से नाराज यात्रियों ने प्लेटफार्म से लेकर पूछताछ केंद्र तक हंगामा किया। शुक्रवार को गोरखपुर गोंडा रेलखंड पर स्थित बभनान-गौर रेलवे स्टेशन के बीच अंडरपास पर प्रीकास्ट बॉक्स एवं स्लैब डालने के लिए रेलवे द्वारा देर शाम 6 बजे से 12 बजे रात तक ब्लॉक दिया गया। ऐसे में डाउन लाइन से आने वाले साबरमती एक्सप्रेस को बभनान, दुर्ग एक्सप्रेस को स्वामी नारायण छपिया, इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को बरुआचक, अयोध्याधाम सव...