लखनऊ, सितम्बर 18 -- वंदे भारत में सीटें खाली होने के बावजूद एक यात्री ऑनलाइन टिकट नहीं बुक कर पाया। वहीं, चारबाग स्टेशन पर यूटीएस मशीन से टिकट लेने के प्रयास में पैसा तो कट गया पर टिकट नहीं मिला। यात्रियों ने अपनी शिकायतें रेल मंत्रालय और रेल मंत्री को की है। डीआरएम लखनऊ ने संबंधित अधिकारियों से मामला देखने का अनुरोध किया। यात्री राकेश शुक्ला ने ट्रेन नंबर 22549 गोरखपुर से लखनऊ होते हुए प्रयागराज जाने वाली वंदे भारत में ऑन लाइन टिकट बुक कराने का प्रयास किया। उन्होंने रेल मंत्रालय और रेल मंत्री के एक्स पर की शिकायत में कहा कि ऑनलाइन पेमेंट के बाद भी टिकट नॉट एलाउड का मैसेज आया। ट्रेन स्टाफ से भी टिकट बनाने को कहा, उसने मना कर दिया, जबकि ऑनलाइन ट्रेन में 850 सीटें खाली दिखा रहा था। एक यात्री ने चारबाग स्टेशन पर लगे यूटीएस मशीन से प्लेटफार्म...