अंबेडकर नगर, अक्टूबर 7 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिले में रेल हादसों की बाढ़ आ गई है। लगातार दूसरे दिन दो व्यक्तियों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। इसके पूर्व छह दिन पहले मालीपुर के निकट ट्रैक एक लाश मिली थी। मंगलवार को स्थाई रूप से बंद 83 ए रेलवे क्रासिंग को पार कर रहा साइकिल सवार व्यक्ति ट्रेन से कट गया। हादसा अकबरपुर में बिना रुके गुजर जाने वाले ट्रेन वंदे भारत से होना बताया जा रहा है। ट्रेन से कटे साइकिल सवाल की पहचान नहीं हुई है। अकबरपुर राजकीय रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी में सुरक्षित कर दिया है। साथ ही मृतक की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...