सहारनपुर, दिसम्बर 10 -- सहारनपुर-गोमतीनगर वंदेभारत एक्सप्रेस की शुरुआत को लेकर बड़ी उम्मीदें जताई जा रही थीं, लेकिन पहले ही दिन यात्रियों की संख्या बेहद कम रही। नई ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लैस होने के बावजूद लोगों की प्राथमिकता नहीं बन सकी। बुधवार को ट्रेन अपने पहले ही संचालन दिवस पर मात्र एक मिनट की देरी से सुबह 5:06 बजे सहारनपुर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई, मगर सीटें ज्यादातर खाली रहीं। जानकारी के अनुसार सीसी क्लास में करीब 80 प्रतिशत तथा एग्जीक्यूटिव क्लास में लगभग 70 प्रतिशत सीटें खाली रहीं। रेलवे आंकड़ों से यह स्पष्ट हुआ कि अपेक्षित बुकिंग नहीं मिली। वहीं दूसरी ओर रेलयात्रियों का कहना है कि अन्य ट्रेनों की तुलना में अधिक किराया होने की वजह से वे वंदेभारत को चुनने में हिचकिचा रहे हैं। यात्रियों का यह भी मानना है कि सहारनपुर से गोमतीनगर ...