प्रयागराज, जुलाई 26 -- वीआईपी ट्रेनों में सफर के दौरान भी सतर्क रहें। प्रयागराज जंक्शन पर चोर सक्रिय हैं। वंदेभारत एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान एक यात्री को धक्का देकर शातिर ने मोबाइल फोन गायब कर दिया। पीड़ित राजीव कुमार ने जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनको इटावा जाना था। वंदे भारत के कोच सी में जैसे ही वह चढ़ने लगे अचानक से किसी ने उन्हें धक्का दिया। उस वक्त वह समझ नहीं पाये। ट्रेन में चढ़ गए तो तब पता चला कि मोबाइल गायब है। यात्री का कहना है कि वंदेभारत में लगे सीसीटीवी कैमरे से आरोपी की पहचान करना आसान है। पुलिस इस प्रकरण में तत्काल कार्रवाई करे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...