हरदोई, अगस्त 30 -- हरदोई। पिहानी नगर पालिका क्षेत्र के नरसिंह वाहिनी मंदिर का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य वंदन योजना से करवाया जाएगा। सांसद जयप्रकाश रावत ने बताया उनके प्रयासों के बाद मुख्यमंत्री ने योजना को स्वीकृति दी है। नगर विकास विभाग की ओर से एक करोड़ 99 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है जिससे धार्मिक आस्था के इस केंद्र पर पर्यटन सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। सांसद जय प्रकाश रावत ने कहा कि यह स्वीकृति केवल धार्मिक आस्था के सम्मान का प्रतीक ही नहीं है, बल्कि हरदोई को विकास के मार्ग पर और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में भी अहम कदम है। उन्होंने कहा कि नरसिंह बाहिनी मंदिर पिहानी क्षेत्र की पहचान है, जहां दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। भव्य कार्य के बाद न सिर्फ श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी, बल्कि धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिल...