महाराजगंज, जून 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। प्रदेश सरकार द्वारा ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के विकास और संरक्षण के उद्देश्य से शुरू की गई वंदन योजना अब नगर पंचायत चौक में साकार होती दिख रही है। नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर एक आंबेडकर नगर स्थित काली माता मंदिर को संवारने के लिए नगर पंचायत चौक को करीब 1 करोड़ 97 लाख रुपये स्वीकृत किया गया है। इन कार्यों में मंदिर परिसर के चारों ओर सीसी रोड निर्माण, यात्रियों के ठहरने के लिए विश्रामालय (यात्री निवास), श्रद्धालुओं के लिए शेड, पेयजल व्यवस्था हेतु वाटर कूलर की स्थापना, बैठने की व्यवस्था और अन्य सौंदर्यीकरण के कार्य शामिल हैं। इन कार्यों के पूरा होने से श्रद्धालुओं को न केवल बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि धार्मिक स्थल की सुंदरता और पहचान भी नए स्वरूप में सामने आएगी। ईओ ओमप्रकाश ने बता...