प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 28 -- प्रतापगढ़। अपने नए-नए प्रयोगों से बच्चों को प्रोत्साहित करने और विद्यालय में नौनिहालों का नामांकन बढ़ाने के लिए विकास खंड बाबा बेलखरनाथ धाम के उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनाही की प्रभारी प्रधानाध्यापिका वंदना सिंह को राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। मूलरूप से बेलखरनाथ धाम के लालधर पट्टी गांव की रहने वाली वंदना सिंह की तैनाती उक्त विद्यालय में वर्ष 2014 में की गई थी। उस वक्त विद्यालय में 49 बच्चे ही नामांकित थे। इसके बाद उन्होंने लगातार अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों का दाखिला कराने के लिए प्रेरित किया। जिसका परिणाम है कि वर्तमान में विद्यालय में पंजीकृत बच्चों की संख्या 160 हो चुकी है। यही नहीं वंदना के प्रयास का परिणाम है कि विद्यालय के नौ बच्चों का चयन राष्ट्रीय आय योग्यता परीक्षा में हो चुका है।...