मेरठ, मई 31 -- मेरठ। नौचंदी मेला स्थित पटेल मंडप शुक्रवार को फोक और सूफी गानों से गूंज उठा। लखनऊ से आईं लोकगीत गायिका वंदना मिश्रा ने गीतों की प्रस्तुति से समा बांध दिया। पटेल मंडप में नगर निगम मेला समिति सदस्यो ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वंदना मिश्रा ने पटेल मंडप में लोक गीतों की प्रस्तुति देने के लिए नगर निगम का आभार व्यक्त किया। वंदना मिश्रा ने एक से बढ़कर एक लोक गीतों की प्रस्तुति दी, जिसे सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। लोकगीत, भजन और सूफी गाने सुनाए। शिव तांडव, स्त्रोत्राम से गायन का शुभारंभ किया। उसके बाद वंदना मिश्रा ने दमा दम मस्त कलंदर गीत प्रस्तुत किया तो पटेल मंडप में मौजूद दर्शक झूमने लगे। छाप तिलक सब छीनी और शिव का डंका बाज रहा, हम तेरे शहर में आए हैं मुसाफिर की तरह, मैं तो ज...