हरिद्वार, जुलाई 8 -- हॉकी की स्टार खिलाड़ी वंदना कटारिया के प्रॉपर्टी डीलर चचेरे भाई पर बदमाश ने घर के बाहर फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि दो राउंड फायर में प्रॉपर्टी डीलर को गोली नहीं लगी जबकि पैर में हल्की चोट आई है। सिडकुल पुलिस ने अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर मनोहर भंडारी के मुताबिक रोशनाबाद निवासी राजबीर सिंह कटारिया ने शिकायत कर बताया कि वह सोमवार की रात को अपनी कार से घर पहुंचे थे। कार से उतरकर जैसे ही वह गेट की ओर बढ़े, पहले से घात लगाए खड़े एक युवक ने उन पर दो फायर झोंक दिए। दोनों गोलियां उनके पास से होकर निकल गई लेकिन हमले में उनके पैर में हल्की चोट आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...