बिजनौर, दिसम्बर 13 -- मात्र 13 वर्ष की उम्र में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करके भारत की वंडर गर्ल के नाम से सुविख्यात व हरियाणा की बेटी जाह्नवी पंवार ने चिल्ड्रंस एकेडमी स्कूल में बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के टिप्स दिया। उन्हें प्रतिभावान छात्र बनने के लिए प्रोत्साहित किया। चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जाह्नवी पंवार के स्कूल पहुंचने पर स्कूल प्रबंधतंत्र, शिक्षकों व छात्रों ने पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। जाह्नवी ने कहा कि उसने केवल 11 वर्ष की उम्र में 10वीं तथा 13 साल की आयु में 12वीं, 16 वर्ष की आयु में दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक व 18 वर्ष की आयु में पीजी की डिग्री हासिल की है। पीजी के बाद 19 वर्ष की उम्र में सहायक प्रोफेसर बनकर देश के आइएएस अधिकारियों को मोटिवेशनल स्पीच देती हैं। जाह्नवी पंवार ने 21 साल की आयु में आइआइटी दिल्...