गाज़ियाबाद, मई 24 -- गाजियाबाद, संवाददाता। विशाल इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे इंदर कप मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को वंडर्स क्लब नोएडा ने वेदांत क्रिकेट एकेडमी पर पांच विकेट से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच बने अभ्युदय ने चार विकेट के साथ 91 रन की धुआंधार पारी खेली थी। वंडर्स क्लब नोएडा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके जवाब में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेदांत क्रिकेट एकेडमी की टीम 39 ओवर में 244 रन पर सिमट गई। अद्विक अत्री ने सबसे ज्यादा 78 रन और आदित्य चौधरी ने 68 रन बनाए। विरोधी टीम की ओर से अभ्युदय साहू ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके। अनमोल नागर को दो विकेट प्राप्त हुआ।लक्ष्य का पीछा करने उतरी वंडर्स क्लब नोएडा ने 31 ओवर में पांच विकेट खोकर 246 रन बनाकर मैच में विजय प्राप्त कर ली। अभ्युदय साहू न...