कानपुर, नवम्बर 21 -- कानपुर। केसीए संबद्ध काउंटी क्रिकेट क्लब द्वारा पहले स्व. अरुण अवस्थी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच शुक्रवार को खेला गया। इसमें नेशनल यूथ क्लब ने वंडर्स क्लब को छह रन से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। किदवईनगर कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में नेशनल यूथ क्लब की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट पर कुल 121 रन बनाए। इसमें प्रमुख योगदान दिव्यांशु पांडे ने (28), अरमान तिवारी (26), रोहित कुमार (21) रनों का योगदान दिया। वहीं गेंदबाजी में यश यादव ने चार, शाहुल, रोहित व सूरज ने एक-एक विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए वंडर्स क्लब की टीम 19.3 ओवर में 115 रन पर ढेर हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वंडर्स क्लब की टीम की ओर से निलेश कॉल ने सर्वाधिक 22 रन का योगदान दिया। उनके अलावा हसीन अहमद (19) व...