रांची, नवम्बर 15 -- मांडर, प्रतिनिधि। वंडरलैंड स्कूल कंदरी, मांडर में स्पोर्ट्स डे और झारखंड स्थापना दिवस का आयोजन शनिवार को किया गया। मुख्य अतिथि कौसर अंसारी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विद्यालय के प्रबंधक निदेशक नेशार आलम और प्राचार्या पुष्पांजलि साहू ने झारखंड स्थापना दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और बच्चों को खेलकूद में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। विद्यालय के शिक्षकों और सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। मौके पर कौसर खातून, रफत आरा, खालिद अंसारी, तौसीफ फारीदी, मुश्ताक अंसारी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...