रांची, सितम्बर 8 -- मांडर, प्रतिनिधि। कंदरी स्थित वंडरलैंड स्कूल में शिक्षक दिवस सोमवार को मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन सगुन कुमारी, शबाब सरवर, अनस भारती और आयत परवीन ने किया। समारोह की शुरुआत भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। निदेशक एमडी निसार आलम ने डॉ राधाकृष्णन के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की प्राचार्या पुष्पांजलि साहू ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु ही जीवन के वास्तविक मार्गदर्शक होते हैं। कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। झारखंड की संस्कृति को दर्शाता 'करमा नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। विद्यार्थियों की शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...