रांची, अगस्त 7 -- मांडर, प्रतिनिधि। वंडरलैंड स्कूल, मांडर में रक्षाबंधन के मौके पर गुरुवार को राखी प्रतियोगिता आयोजित की गई। स्कूल के निदेशक मो निसार आलम ने रक्षाबंधन के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि यह पर्व भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक है। प्रधानाचार्या पुष्पांजलि साहू ने बच्चों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में शिक्षकों और छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान भाई-बहन के प्रेम और सांस्कृतिक मूल्यों को उत्सवपूर्ण माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूक करना था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...