रांची, जून 28 -- मांडर, प्रतिनिधि। वंडरलैंड स्कूल, कंदरी में शनिवार को मानसून उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान पर गीत, नृत्य, फैंसी ड्रेस सहित अन्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा प्रस्तुत मानसून गीत से की गई। इस दौरान स्कूल के निदेशक मो नेसार आलम ने बच्चों को मेहनत, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों की प्रतिभा को मंच मिलता है और उनका विकास होता है। वहीं प्रधानाचार्या पुष्पांजलि साहू ने बच्चों को अनुशासन, रचनात्मकता और टीम वर्क का महत्व समझाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रफत आरा, कौशर खातून, मो मुश्ताक, सैमुअल मिंज, सिमरन टोप्पो, अंजूलता तिर्की, अनामिका खलखो, नीरज कुमार, खालिद अंसारी, शिखा टोप्पो और सगुफा परवीन आदि शिक्षकों ने सहयोग क...