रांची, फरवरी 12 -- मांडर, प्रतिनिधि। प्रखंड के वंडरलैंड स्कूल का 10वां वार्षिकोत्सव बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कृषि मंत्री ने कहा कि बिना अनुशासन के जीवन में कुछ भी संभव नहीं है। अनुशासन का सबसे ज्यादा महत्व स्कूली जीवन में ही देखने को मिलता है। स्कूली जीवन में यदि हमने अनुशासन के साथ सभी चीजों को फॉलो किया तो जीवन में जरूर सफलता मिलती है। उन्होंने आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अभिभावकों से कहा कि स्कूल के शिक्षकों के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई लिखाई की जिम्मेवारी माता-पिता की होती है। स्कूल के साथ-साथ यदि बच्चों को अभिभावकों का उचित मार्गदर्शन मिले तो ऐसे बच्चों को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है। मौके पर स्कूल के निदेशक नेशार आलम, शमीम अंस...