मेरठ, जुलाई 1 -- बसपा नेता अब मिशन-2027 की तैयारी में जुट गए हैं। सोमवार को बसपा नेताओं ने दलित बहुल शेरगढ़ी में बैठक की। बैठक को पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रभारी व मंडल कोर्डिनेटर सूरज सिंह ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर अब बूथ कमेटियों की समीक्षा और गठन अब क्षेत्र में जाकर किया जाना है। इसकी शुरुआत हो गई है। उन्होंने कहा कि वंचित समाज के हितों की रक्षा केवल बसपा में सुरक्षित है। सोमवार को बसपा की मेरठ दक्षिण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर शेरगढ़ी के बूथ कमेटी की समीक्षा और गठन किया गया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी व मंडल कोऑर्डिनेटर सूरज सिंह (अलीगढ़ वाले) ने कुटी धर्मशाला में आज मीटिंग का आयोजन किया। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश अनुसार सेक्टर और बूथ कमेटी की सूरज ...