चतरा, अगस्त 20 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। एससी और एसटी समाज के लोगों को सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक सुधार कैसे हो इस विषय पर जिला स्तरीय एक कार्यशाला का आयोजन टंडवा के टाउनहॉल में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तिलेश्वर भुईयां और संचालन विजय भुईया ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति कल्याण विभाग के मंत्री चमरा लिंडा और सिमरिया विधायक उज्जवल कुमार दास थे। बुधवार को टंडवा आये समर्थकों ने मंत्री का पुरजोर स्वागत करते हुए मंत्री और विधायक को अंगवस्त्र देकर स्वागत किया।कार्यशाला को संबोधित करते हुए कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने इसके उद्येश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि झारखंड में सर्वाधिक चतरा जिले में 32 फीसदी एससी और एसटी समाज के लोग रहते हैं, जो शैक्षणिक और आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं। सरकार ने होनहार मेधावी छात्र-छात्राओं के लिये रांची...