सीवान, फरवरी 21 -- सीवान, हिन्दुस्तान, प्रतिनिधि। बिहार विधान सभा का सत्र 28 फरवरी से प्रारंभ होने वाला है। इसमें बिहार के विकास से संबंधित सभी विभागों के योजनाओं को अमली जामा पहनाया जाएगा। इसको लेकर अपनी मांगों को विधानसभा में रखने के लिए पैक्स अध्यक्ष एकजुट होने की तैयारी कर रहे हैं। पैक्स व व्यापार मण्डल संघ के अध्यक्ष सह निदेशक, बिहार कोऑपरेटिव फेडरेशन राजकिशोर सिंह ने सभी समिति के अध्यक्षों से अपील किया है कि इस बार भी हम छूट न जाय, इसके लिए सजग होना पड़ेगा। क्योंकि, जब सभी समितियों को आवश्यक रूप से अधिप्राप्ति कार्य करना है, सभी समितियों में कंप्यूटर लगना है, सीएससी केंद्र चलाना है, सभी समितियों में भण्डारण के लिए गोदाम बनाना है, सभी समितियों में जनऔषधि केंद्र खोलना है, सभी समितियों को खाद -बीज की दुकान चलाना है, तो सभी समितियों में...