नवादा, जून 30 -- नवादा,निज प्रतिनिधि प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग और जिला अलॉट के बाद भी आज तक विद्यालय में पदस्थापना नहीं होने पर शिक्षकों ने नाराजगी जताई है। रविवार को बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन गोप गुट की जिला इकाई की बैठक संगठन कार्यालय न्यू एरिया में जिला अध्यक्ष पंकज कुमार की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक के जिला अलॉट के बाद भी अभी तक पदस्थापना नहीं होने पर शिक्षकों में रोष जताते हुए पोस्टिंग नहीं होने पर शिक्षकों ने आंदोलन की चेतावनी दी। संघ के जिला अध्यक्ष ने कहा कि छः माह विशिष्ट शिक्षक बनने के बाद भी अभी तक वेतन निर्धारण नहीं होने के कारण शिक्षकों का पांच हजार से पंद्रह हजार तक वेतन प्रत्येक माह कम मिल रहा है। जिला शिक्षा विभाग नवादा से मांग किया जाता है कि जल्द से ज...