कौशाम्बी, दिसम्बर 7 -- भारत रत्न डॉ. भीमराव आम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस शनिवार को मनाया गया। राजनीतिक दलों ने दिवस मनाया और श्रद्धांजलि दी। रैन बसेरा में सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने माल्र्यापण कर बाबा साहब को नमन किया और उनकी जीवन पर प्रकाश डाला। मंझनपुर के विधायक व सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज शनिवार को रैन बसेरा ओसा पहुंचे। वहां बाबा साहब की मूर्ति पर उन्होंने माल्यार्पण श्रद्धांजलि दी। अन्य पदाधिकारियों ने भी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि बाबा साहब दलितों, वंचितों के मसीहा था। उन्होंने सामनता का अधिकार दिया। बराबरी का हक दिलाने के लिए उन्होंने लंबा संघर्ष किया। महिलाओं को उनका अधिकार दिलाया। बताया कि बाबा साहब ने संविधान का निर्माण करके देश के वंचित, शोषित व निराश्रित व असहाय लोगों को समाज की मुख्य...