नई दिल्ली, जून 11 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्र सरकार के जाति जनगणना कराने के ऐलान के बाद कांग्रेस ने निजी शिक्षण संस्थानों में आरक्षण और वंचित वर्गों के छात्रों के शिक्षा के मुद्दों को धार देने की शुरुआत कर दी है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर वंचित वर्गों के छात्रों को समय पर पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति देने की मांग की है। पार्टी का कहना है कि प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति में भी कटौती की गई है। राहुल गांधी ने अपने पत्र के जरिए ये मुद्दे ऐसे वक्त में उठाए जब कुछ माह बाद बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। राहुल गांधी ने अपने दरभंगा में आंबेडकर छात्रावास के दौरे का उल्लेख करते हुए कहा कि दलित, एसटी, ईबीसी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों के लिए आवासीय छात्रावासों की स्थिति दयनीय ...