लखनऊ, सितम्बर 15 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता वंचित वर्ग के छात्रों को विदेश के विश्वविद्यालयों से स्नातकोत्तर (पीजी) और पीएचडी की पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा। राष्ट्रीय विदेश छात्रवृत्ति योजना के तहत सोमवार से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 24 अक्तूबर तक आवेदन किए जा सकेंगे। एनओएस पोर्टल https://nosmsje.gov.in पर आवेदन करने वाले छात्र अपने आवेदन फार्म में 26 अक्तूबर से 29 अक्तूबर तक संशोधन कर सकेंगे। योजना के तहत एससी-एसटी, घुमंतू व अर्ध घुमंतू जनजाति, भूमिहीन कृषि मजदूर व परंपरागत कारीगर परिवारों के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मौका मिलेगा। समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण के मुताबिक अधिक से अधिक यूपी के छात्र इसका लाभ उठाएं इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। विदेश के 500 विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों को...