भभुआ, जून 2 -- कैमूर के नवागत डीएम सुनील कुमार ने सोमवार को किया कार्यभार ग्रहण प्रभार ग्रहण से पहले डीएम ने मां मुंडेश्वरी मंदिर में पहुंचकर की पूजा-अर्चना भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर के नवागत डीएम सुनील कुमार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर निवर्तमान डीएम सावन कुमार से प्रभार ग्रहण किया। प्रभार ग्रहण करने से पहले डीएम ने देश के प्राचीनतम शक्तिपीठ मां मुंडेश्वरी मंदिर में मातारानी की पूजा-अर्चना की। पदभार ग्रहण करने के बाद डीएम अपने कार्यालय सभा कक्ष में प्रेस वार्ता आयोजित कर मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि समाज के वंचित वर्गों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी। सरकार की सभी महत्वपूर्ण एवं कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। निवर्तमान डीएम द्वारा जिले के विकास को जिस...