गाजीपुर, जनवरी 25 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री और अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार रविवार को स्थानीय गांव पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा काशी क्षेत्र के जनजाति मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार खरवार के दिवंगत पिता हृदयनारायण खरवार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके साथ आए गणमान्य लोगों और कार्यकर्ताओं ने भी दिवंगत आत्मा को नमन किया। जीत सिंह खरवार ने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और इस दुःख की घड़ी में परिवार को धैर्य और संबल प्रदान किया। शोकाकुल परिजनों को सांत्वना देते हुए उन्होंने कहा कि "मृत्यु इस धरती का शाश्वत सत्य है, यह प्रकृति की अटल परंपरा है। मानव जीवन प्राप्त होना अपने आप में...