पिथौरागढ़, नवम्बर 11 -- राज्य आंदोलन में सक्रिय सहभागिता निभाने वाले लोगों ने सरकार से जल्द चिन्हींकरण की प्रकिया शुरु करने की मांग उठाई है। एडीएम के माध्यम से सीएम को पत्र भेजकर चिन्हींकरण की प्रकिया को सरल करने की मांग की। मंगलवार को वंचित राज्य आंदोलनकारी उमा पाण्डेय के नेतृत्व में डीएम कार्यालय पहुंचे। उमा ने बताया कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन में हर वर्ग के लोगों ने संघर्ष किया। अभी भी जनपद में ऐसे सैकड़ों आंदोलनकारी हैं जो अभी तक चिन्हित नहीं हो पाए हैं। 9 नवंबर को सभी को वंचित राज्य आंदोलनकारियों को घोषणा का इंतजार था। सीएम ने 6 माह के भीतर चिन्हींकरण की प्रकिया पू्र्ण करने की बात कही है। वंचित राज्य आंदोलनकारियों ने कहा कि चिन्हीकरण के जिए जो प्रकोष्ठ समिति गठित की गई है,उसमें चिन्हींकरण की प्रकिया सरल की जाए। इस दौरान राजेंद्र पाण्ड...