पिथौरागढ़, मार्च 3 -- वंचित राज्य आंदोलनकारियों ने बैठक कर सरकार से राज्य आंदोलन में भाग लेने वाले लोगों को चिन्हित करने की मांग उठाई। 10 मार्च को वंचित राज्य आंदोलनकारी डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांगपत्र भेजेंगे। सोमवार को वंचित राज्य आंदोलनकारियों की नगर निगम सभागार में बैठक हुई। जिलाध्यक्ष जगदीश चंद्र जोशी ने कहा कि राज्य आंदोलन में भाग लेने वाले लोग अभी तक चिन्हित नहीं हो पाए हैं। सरकार को जल्द सक्रियता से भाग लेने वाले लोगों को चिन्हित करने की कार्रवाई करनी चाहिए। इस दौरान डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजने व नई कार्यकारिणी के विस्तार पर चर्चा हुई। इस दौरान राजेंद्र पाण्डे,भूपेंद्र सिंह,मनोज जोशी,राम सिंह बिष्ट,जीवन चंद्र पाण्डेय,दिनेश जोशी,प्रमोद चंद्र पंत,गोविंद सिंह बोहरा,केशव,पवन पाटनी,माधवानंद पंगरिया,बलबीर सिंह ...