गोपालगंज, नवम्बर 3 -- पंचदेवरी, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में मतदाता पर्चियों के वितरण का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। सभी बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को पर्चियां उपलब्ध करा चुके हैं। वहीं जिन मतदाताओं तक अब तक पर्चियां नहीं पहुंच सकी हैं, उनके लिए प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है ताकि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रह जाए। सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह पंचदेवरी प्रखंड विकास पदाधिकारी आयुष राज आलोक ने बताया कि जिन बीएलओ के पास पर्चियां बची हैं, उन्हें प्रखंड मुख्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है। बची हुई पर्चियां संबंधित सहायक बीएलओ को सौंपी जाएंगी। बीडीओ ने कहा कि 6 नवंबर को सभी सहायक बीएलओ अपने-अपने बूथों पर मौजूद रहेंगे। ताकि जिन मतदाताओं को पर्ची नहीं मिली है, उन्हें वहीं मौके पर पर्ची उपलब्ध कराई जा सके। इस दौरान...