बेगुसराय, जुलाई 23 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। आयुष्मान कार्ड से वंचित व जरूरतमंद सभी परिवारों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराएं। आयुष्मान कार्ड बनवाने के काम में तेजी लाएं। इसके लिए गांव के टोलों मुहल्लों में आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाएं। प्रत्येक पंचायत में विशेष शिविर का आयोजन कर आयुष्मान कार्ड बनवाने का कार्य करें। इस कार्य में आशा फेसिलेटर का भी सहयोग लें। स्वास्थ्य विभाग के जिला योजना समन्वयक (डीपीसी) प्रभात कुमार ने बुधवार को यह निर्देश खोदावंदपुर के चिकित्स्कों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को दिया। खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ चिकित्सा व्यवस्था की समीक्षात्मक बैठक करते हुए डीपीसी ने कहा कि खोदावंदपुर प्रखंड में 44 हजार परिवार आयुष्मान योजना के लाभ से बंचित हैं...