कोडरमा, सितम्बर 12 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। गौशाला रोड स्थित इनरव्हील क्लब द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में गोद लिए गए उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तिलैया बस्ती की छात्रा देविका कुमारी को सम्मानित किया गया। देविका का लगातार दूसरे वर्ष नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है। क्लब की ओर से उन्हें शील्ड एवं उपहार भेंट कर प्रोत्साहित किया गया। सम्मान पाकर देविका बेहद उत्साहित और आत्मविश्वास से भरी नज़र आई। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष इनरव्हील क्लब ने विद्यालय के 10 छात्रों को नवोदय प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु निःशुल्क गाइड और प्रैक्टिस सेट उपलब्ध कराए थे। इन्हीं संसाधनों और अपनी मेहनत से देविका ने सफलता हासिल की। कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष ज्योति झा ने विद्यालय के शिक्षक अमित कुमार एवं अन्य शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा, "जीवन में शिक्...