आरा, अगस्त 13 -- पीरो, संवाद सूत्र। वंचित छात्रों का चार वर्षीय स्नातक कोर्स में नामांकन होगा। जेडीएस डिग्री कॉलेज तरारी के प्राचार्य प्रो राजीव रंजन ने नामांकन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है। प्राचार्य राजीव रंजन के अनुसार स्नातक, कला, विज्ञान और वाणिज्य में नामांकन कराने से अधिकतर छात्र वंचित रह गये हैं। ऑॅन स्पॉट ऑनलाइन आवेदन कर कॉलेज की वेबसाइट पर सीधे नामांकन ले सकते हैं। तरारी प्रखंड के डिलियां स्थित कॉलेज तक पहुंचने के लिए पीरो अनुमंडल मुख्यालय से संसाधनों की कमी नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...