रामगढ़, सितम्बर 6 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। पतरातू प्रखंड के पटेलनगर पंचायत में डीएमएफटी मद से प्रस्तावित सामुदायिक भवन के निर्माण को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। चयनित स्थल को लेकर स्थानीय ग्रामीणों और पंचायत मुखिया ने नाराजगी जताई है। शनिवार को मुखिया गुलाब देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने भवन स्थल परिवर्तन की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए जनभावना की अनदेखी पर आपत्ति जताई। मुखिया गुलाब देवी ने कहा कि सामुदायिक भवन के लिए जिस स्थल का चयन किया गया है, वह घनी आबादी वाला इलाका है, जहां पहले से ही पंचायत भवन स्थित है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्थल चयन की प्रक्रिया में किसी भी जनप्रतिनिधि को विश्वास में नहीं लिया गया और न ही ग्रामसभा आयोजित की गई। कार्य के शिलान्यास के दौरान भी जनप्रतिनिधियों ने आपत्ति दर्ज की थी, जिस पर स्थानीय विधायक ने मा...