जहानाबाद, दिसम्बर 8 -- बच्चों के लिए एक स्वस्थ और खुशहाल बचपन सुनिश्चित करना, बाल संरक्षण और कल्याण को बढ़ावा देना है पंचायत और ब्लॉक स्तर पर बाल कल्याण एवं संरक्षण समितियों का किया गया है गठन, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका है महत्वपूर्ण जहानाबाद, निज संवाददाता। प्रखण्ड मोदनगंज कार्यालय सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग, मोदनगंज और संस्था सेंटर डायरेक्ट के संयुक्त सहयोग से सभी आंगनबाड़ी सुपरवाइजर और सेविकाओं के साथ बाल सरंक्षण के मुद्दे पर एकदिवसीय क्षमतावर्धन और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीडीपीओ मीरा कुमारी ने सभी आंगनवाड़ी कार्यकतायों से अपने-अपने कार्यक्षेत्र में वंचित और अनाथ बच्चों की चिन्हित कर परवरिश/स्पॉन्सरशिप योजनाओं से जोड़ने के लिए जिला बाल सरंक्षण इकाई कार्यालय को भी सूचना दे सकते हैं। संस्था के...