लखनऊ, मई 1 -- भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने जातिगत जनगणना कराने के मोदी सरकार के फैसले को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। यह देश के वंचित, पिछड़ों और उपेक्षित वर्गों को समाज में अपनी एक सही पहचान दिलाएगा। उन्होंने यह बातें गुरुवार को पार्टी के राज्य मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में कहीं। उन्होंने कहा है कि विपक्ष केवल जातिगत जनगणना के नाम पर राजनीति करता है। लंबे समय तक विपक्षी दलों की सरकारें रहीं लेकिन जातिगत जनगणना नहीं कराई गई। कांग्रेस ने 2010 में संसद में आश्वासन देने के बावजूद जातिवार गणना नहीं कराई। मंत्रिमंडल समूह की संस्तुति के बावजूद मनमोहन सरकार ने सामाजिक, आर्थिक, जातीय जनगणना के नाम पर सिर्फ सर्वे कराया। उन्होंने कहा कि जात...