पटना, जुलाई 4 -- लोजपा (रामविलास) के प्रदेश प्रवक्ता मनीष सिंह ने कहा कि वंचितों को वास्तविक स्वर लोजपा संस्थापक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने दिया। शुक्रवार को लोजपा (रामविलास) के कार्यालय में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रामविलास पासवान की जयंती मनाई गई। इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि हमारे देश में कर्पूरी ठाकुर, वीपी सिंह, नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी और रामविलास पासवान ये पांच नेता ऐसे हुए जिन्होंने अपने लिए नहीं दूसरों को हक दिलवाया और वंचितों एवं शोषितों की लड़ाई लड़े। मंडल आयोग की सिफारिशों के लागू कराने में रामविलास पासवान ने बड़ी भूमिका निभाई। वे केंद्र सरकार के जिस महकमा में भी मंत्री रहे उसका कायाकल्प किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...