पटना, अगस्त 17 -- नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा है कि भाजपा का विधि प्रकोष्ठ न केवल पार्टी का बौद्धिक स्तंभ है, बल्कि समाज के वंचित वर्गों को न्याय दिलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हमें न्यायालयों में मजबूती से खड़ा होकर समाजहित में कार्य करना है। विधि प्रकोष्ठ पटना हाई कोर्ट इकाई की रविवार को ठाकुर प्रसाद सभागार में हुई कार्यसमिति की बैठक को वह संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में संगठनात्मक मजबूती, विधिक सहायता के विस्तार तथा न्यायिक गतिविधियों में वकीलों की सक्रिय भागीदारी पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक का शुभारंभ जीवेश मिश्रा एवं प्रदेश संयोजक विंध्याचल राय ने दीप प्रज्वलित कर किया। स्वागत भाषण पटना हाई कोर्ट इकाई के संयोजक सुनील कुमार कर्ण तथा मंच का संचालन पटना हाई ...