पटना, अक्टूबर 12 -- एससी-एसटी यूथ फ्रंट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंटू पासवान के नेतृत्व में डॉ. आंबेडकर सेवा एवं शोध संस्थान में रविवार को परिचर्चा हुई। बाबा साहेब आंबेडकर के पौत्र प्रकाश आंबेडकर भी शामिल हुए। सभी ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। यह परिचर्चा सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का अपमान और हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या एवं दलित उत्पीड़न को लेकर हुई। मंटू पासवान ने वंचित वर्ग पर हो रहे अत्याचार पर सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि आईपीएस पूरन कुमार की मौत की घटनाएं बताती है कि वंचित वर्ग के विरुद्ध अन्याय हो रहा है। दलित, आदिवासी न्याय की आस खो रहे हैं। यह संघर्ष केवल पूरन कुमार का नहीं है, बल्कि हर उस भारतीय का है जो संविधान, समानता और न्याय में विश्वा...