वाराणसी, जनवरी 20 -- लोहता (वाराणसी), संवाद। आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि 'रोज़गार दो-सामाजिक न्याय दो' पदयात्रा बच्चों के हक की आवाज बन चुकी है। उन्होंने सरकार से बच्चों को खेल का मैदान मुहैया कराने की मांग उठाई। आम आदमी पार्टी बुनकरों और रेहड़ी-पटरी वालों के सम्मान और रोजगार की लड़ाई सड़क से सदन तक हर स्तर पर लड़ेगी। इससे पूर्व उनकी पदयात्रा मंगलवार दोपहर लोहता पहुंची। अकेलवा चौराहे और कोरौता (गोपालपुर) में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। शाम को रामलीला मैदान में आयोजित सभा में संजय सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नौजवान बेरोजगारी से त्रस्त हैं। युवाओं को नौकरियां देने का झूठा वादा किया गया लेकिन सिपाही से पीसीएस (जे) तक के पेपर लीक हो रहे हैं। बुनकर आत्महत्या कर रहे हैं। लाखों कुटीर उद्योग बंद हो गए। किसा...