महाराजगंज, मई 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। घुघली क्षेत्र के हरखपुरा स्थित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज में राजस्थान के पूर्व राज्यपाल स्व. सुखदेव प्रसाद की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों और लोगों ने उनकी समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व श्री शिवजपत सिंह इंटर कॉलेज के प्रबंधक शरद कुमार सिंह ने कहा कि स्व. सुखदेव प्रसाद ने अपना पूरा जीवन दलित, पिछड़े व वंचित वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। वे शिक्षा से जुड़े रहे और ग्रामीण क्षेत्र हरखपुरा में जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज की स्थापना कर शिक्षा का दीप जलाया। कॉलेज प्रबंधक व कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक प्रसाद ने उन्हें प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि निर्धन दलित परिवार में जन्मे ब...