प्रयागराज, दिसम्बर 30 -- प्रयागराज, संवाददाता। पीपल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज (पीयूसीएल) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और व वरिष्ठ अधिवक्ता रवि किरण जैन की स्मृति में मंगलवार को अशोक नगर स्थित उनके आवास पर संगोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर पीयूसीएल के स्थानीय अध्यक्ष आनंद मालवीय ने कहा कि रवि किरण जैन दिखावेपन से दूर रहते थे। उनका जीवन जरूरतमंद और वंचितों के प्रति समर्पित रहा। वे खुले विचारों के व्यक्ति थे। पीयूसीएल के उपाध्यक्ष सैयद फरमान नकवी ने कहा कि उन्होंने मुझे सिखाया कि फासीवादी ताकतों से लड़ते रहना जरूरी है। लोहिया विचार मंच के नरेश सहगल ने कहा कि जैन ने समाज के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया था। गायत्री गांगुली ने उन्हें प्रतिरोध की आवाज में अपनी आवाज मिलाने वाला बताया। प्रकर्ष मालवीय, विश्वविजय, समाजसेवी आलोक शर्मा, प्रदेश सचिव च...